स्वच्छ भारत कोष स्वच्छ भारत अभियान के माध्यम से महात्मा गांधी की 150वीं जयंती अर्थात वर्ष 2019 तक स्वच्छ भारत का लक्ष्य प्राप्त करने के 15 अगस्त, 2014 के प्रधानमंत्री के आह्वान के प्रत्युत्तर में, कॉरपोरेट क्षेत्र से कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व निधियां तथा व्यक्तियों और लोकोपकारियों से अंशदान प्राप्त करने के लिए स्वच्छ भारत कोष की स्थापना की गई है।
ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में, विशेषतः स्कूली परिसरों में सफाई सुविधाओं में सुधार के लिए संसाधन जुटाने के उद्देश्य से 02 अक्तूबर, 2014 को गांधी जयंती के अवसर पर एक राष्ट्रव्यापी प्रयास आरंभ होगा।
कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 135 की उप-धारा (5) के तहत ‘कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व’ के लिए व्यय की गई राशि से भिन्न, ‘स्वच्छ भारत कोष’ के लिए दान आय कर अधिनियम, 1961 की धारा 80 छ के तहत 100% कटौती के पात्र हैं। यह कटौती मूल्यांकन वर्ष 2015-16 और उससे अगले वर्षों के लिए लागू है। .
हमारा पैन नं.AAPTS3635L है।
स्वच्छ भारत कोष में दान दिया जा सकता है। स्वच्छ भारत कोष का विवरण इस प्रकार हैः
खाता सं. : 34215500587
बैंक का नाम : भारतीय स्टेट बैंक
शाखा का नाम : केन्द्रीय सचिवालय शाखा
शाखा कोड : 00625
पता : नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली- 110001
ई-मेल : sbi.00625@sbi.co.in
आईएफएससी कोड : SBIN0000625
एमआईसीआर सं. : 110002014
एसडब्ल्यूआईएफटी कोड :SBININBB373
पैन नं. : AAPTS3635L